मौका! यहां मिल रहे हैं 70% Discount पर LED बल्ब, LED ट्यूबलाइट और फैन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़: गर्मी का सीजन शुरू होने जा रहा है। गर्मियों के चलते लोग पंखे, कुलर और ए.सी. का इस्तेमाल करते हैं। इन सब चीजों के इस्तेमाल से घर में बिजली का बिल लोगों के लिए आफत बन जाता है। अगर बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो सैक्टर-35 के ई-संपर्क सेंटर में जरूर जाइए। सोमवार से यहां 280 रुपए में 4 एल.ई.डी. बल्ब, 920 रुपए में 4 एल.ई.डी. ट्यूबलाइट विद फिटिंग और 11,50 रुपए का एनर्जी सेविंग फाइव स्टार फैन दिए जा रहे हैं।
यहां मार्कीट से 70 प्रतिशत सस्ता सामान मिल रहा है। ग्राहकों को यहां इनकी खरीद के लिए केवल आधार कार्ड या लाइसेंस दिखाना होगा। एनर्जी सेविंग एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूबलाइट और फैन केंद्र सरकार की कंपनी ई.ई.एस.एल. की स्कीम उजाला के तहत दिए जा रहे हैं। एक हफ्ते में शहर के 10 और ई-संपर्क सेंटर में ये सामान मिलेगा। मार्कीट में 9 वॉट का जो एल.ई.डी. बल्ब 350 रुपए का है, वह स्कीम में 70 रुपए में मिल रहा है।
उजाला स्कीम के तहत दिए जा रहें बल्ब व अन्य सामान...
पहले दिन स्कीम के 1112 एल.ई.डी. बल्ब, 153 ट्यूबलाइट और 109 फाइव स्टार रेटिंग एनर्जी सेविंग फैन लोगों को बेचे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उजाला स्कीम 5 जनवरी 2015 में लॉन्च की थी। इसका मकसद 77 करोड़ बल्ब की जगह बल्ब और ट्यूबलाइट रिप्लेस करना है।
3 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी...
बल्ब और ट्यूबलाइट की फ्री में 3 साल की रिप्लेसमेंट वॉरंटी होगी। फैन की टेक्निकल वॉरंटी ढाई साल। ई-संपर्क सेंटर पर चेंज किया जा सकेगा। हर कंज्यूमर के बल्ब, ट्यूबलाइट और फाइव स्टार रेटिंग एनर्जी सेविंग फैन के इस्तेमाल से बिजली बिल में भी 300 से 700 रुपए तक सेविंग होगी।