रूपनगर के सीमन स्टेशन को मिला आई.एस.ओ. सर्टिफिकेशन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:20 PM (IST)


चंडीगढ़, 16 जुलाई:(अर्चना सेठी) रूपनगर के सीमन स्टेशन को इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ) का सर्टिफिकेशन प्राप्त होने के साथ ही पंजाब के पशुपालन विभाग ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह प्रमाणन पशुपालन सेवाओं में गुणवत्ता मानकों के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि के संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने बताया कि पंजाब के दो सीमन बैंकों को आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जो राज्य सरकार की दृढ़ निष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि रूपनगर सीमन स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 1.06 लाख सीमेन स्ट्रॉ तैयार किए हैं, और इसका लक्ष्य एक वर्ष में 5.20 लाख स्ट्रॉ उत्पादन करने का है।

इस उपलब्धि के लिए विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए खुड़ियां ने कहा कि विभाग के आधुनिकीकरण से किसानों को डेयरी और पशुपालन जैसे सहायक कृषि व्यवसायों के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि नाभा के सीमन स्टेशन को भारत सरकार द्वारा आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त है और उसे ग्रेड 'ए' का दर्जा दिया गया है। नाभा स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 3,11,000 सीमन स्ट्रॉ तैयार किए हैं, और इसका लक्ष्य वर्ष भर में 16.39 लाख स्ट्रॉ तैयार करने का है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

पशुपालन मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर कोने तक उत्तम नस्ल के सीमन स्ट्रॉ पहुँचाकर पशुपालकों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन स्ट्रॉज़ के उपयोग से अच्छी नस्ल की बछियाँ उत्पन्न की जाती हैं, जिससे दूध उत्पादन को रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचाने में मदद मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News