धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, शहर के इस मंदिर में काटा 51 किलो का केक
punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : सैक्टर-40 बी स्थित श्री हनुमंत धाम मंदिर में महिला सुंदर कांड सभा द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ट्राईसिटी से सैकड़ों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने यहां पहुंचे।
मंदिर में सर्वप्रथम हवन व ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ श्रद्धाभाव के साथ किया गया। इस अवसर पर महिला सुंदर कांड सभा की प्रधान नीना तिवारी, रंजू ग्रोवर, प्रेमलता, पाल शर्मा, राज सूरी, सुदर्शन शर्मा भी उपस्थित थीं।
नीना तिवारी ने 251 दीपों से श्री हनुमान जी की भव्य महाआरती की तथा आरती के पश्चात श्री हनुमान जी को 51 किलो के नवरत्तन केक को काटकर भोग लगाया। सभा द्वारा सभी श्रद्धालुओं को मंत्रों द्वारा सिद्ध की हुई संकटमोचन गदा प्रसाद स्वरूप वितरित की गई।