जरूरतमंद बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है जिमनास्टिक की ट्रेनिंग

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 06:06 PM (IST)

मोहाली : सेक्टर-78 स्थित मल्टी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हॉल में इन दिनों अमीर-गरीब और जरूरतमंद बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। यह ट्रेनिंग अनुभवी और नामी कोचों के द्वारा दी जा रही है। स्टेडियम में जिमनास्टिक के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। यह सब कुछ पंजाब सरकार और  पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पो‌र्ट्स (पीएसआइएस)के सहयोग से सफल हो रहा है। 

 
जिमनास्टिक एक ऐसी गेम है जिसके लिए अब तक फीस नहीं ली जा रही है। जिमनास्टिक की ट्रेनिंग देने वाले कोच समीर देब व एनके दत्ता ने बताया कि जिमनास्टिक को मदर ऑफ गेम कहा जाता है। यदि कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 4 से 5 साल के बीच में हो, वह जिमनास्टिक ज्वाइन करता है तो उसे ट्रेनिंग देना काफी आसान होता है। 
 
कोच समीर देव का कहना है कि मोहाली जिले में जिमनास्टि का अब तक कोई नामोंनिशान नहीं था। लेकिन अब उन्हें मौका मिला है। मोहाली को जिमनास्टिक में टॉप में लाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News