सैक्टर-27 में गिरी सरकारी मकान की दीवारें, लोगों में रोष

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : सैक्टर-27 में शनिवार रात दो सरकारी मकानों की दीवारें गिर गई, जिसके चलते लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभाग ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। ये दीवारें रात को गिरी, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। 

इस संबंध में स्थानीय निवासी विरेंद्र ने बताया कि यहां सैक्टर-27सी में 11 टाइप सिंगल स्टोरी सरकारी मकान है। यहां मकान नंबर 2055 व 2056 के बैकसाइड दो दीवारें शनिवार रात गिर गई। इस संबंधित पहले भी प्रशासन को शिकायत दी गई थी। 

उन्होंने बताया कि पहले से ही ये दीवारें गिरने वाली थी। यही कारण है कि उन्होंने एहतियात के तौर पर प्रशासन को पुख्ता कदम उठाने के लिए बोला था, लेकिन बावजूद इसके संबंधित विभाग ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि घरों के बैकसाइड ये ही पार्क लगता है। जहां पड़े बैंच के ऊपर ये दीवार गिर गई। 

उन्होंने कहा कि दिन के समय इस बैंच पर लोग बैठे रहते हैं। अगर दिन के समय ये दीवारें गिर जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार को भी हादसे के बाद विभाग को शिकायत दी गई लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News