देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र शब्दावली का वीडियो वायरल, 2 पर केस दर्ज, 1 काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 12:49 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप): हिन्दु देवी देवताओं के बारे अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते हुए अपने एक साथी की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपी का नाम आरिफ है जो कि मोहाली गांव निवासी है। 

पुलिस को उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत राजीव शर्मा निवासी मोहाली गांव, हिन्दु नेता एवं श्री गणेश महोत्सव कमेटी के चेयरमैन रोमेश दत्त, गौरी शंकर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश निक्कू, नगर निगम मोहाली के भाजपा काऊंसलर अरुण कुमार शर्मा, प्राचीन हनुमान मंदिर फेज-6 की कमेटी के अध्यक्ष प्रेम यादव, गऊ ग्रास सेवा समिति से विजेता जी ने मिल कर एस.एच. ओ. पुलिस स्टेशन फेज-1 मोहाली को सौंपी।

हिन्दु नेता रोमेश दत्त ने बताया कि उक्त आरिफ नाम के व्यक्ति ने हिन्दु देवी-देवताओं बारे अभद्र टिप्पणियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। वीडियो में श्री हनुमान जी बारे अभद्र शब्दावली इस्तेमाल की, वहीं हिन्दु महिलाओं बारे भी बहुत ही गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News