हत्या के प्रयास मामले में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई, संपत नेहरा समेत 8 पर आरोप तय
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 12:09 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला कोर्ट में बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई, संपत नेहरा, दीपक उर्फ टीनू, इंद्रप्रीत उर्फ पैरी समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट में सभी के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत हत्या के प्रयास के आरोप तय किए गए। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसम्बर को होगी।
बता दें कि पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की अलग-अलग जेलों में कैद गैंगस्टरों को सात एस.एच.ओ. और स्पैशल टास्क फोर्स की टीम की मौजूदगी में कोर्ट में पेश किया गया। बचाव पक्ष के वकील अमित डुडेजा ने बताया कि लॉरैंस बिश्नोई की दो मामलों में पेशी हुई है, पहले मामले में पंचकूला सैक्टर-4 के एक बिजनैसमैन की कोठी के बाहर गोलियां चलवाने के मामले में और दूसरी सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल से पुलिस हिरासत के दौरान अपने साथी दीपक उर्फ टीनू को छुड़वाने के मामले में।
पिछली सुनवाई के दौरान सभी के आरोपों को लेकर हो बहस पूरी हो चुकी थी। बुधवार को सुनवाई में सभी पर कोर्ट द्वारा आरोप तय किए गए हैं। बुधवार सुबह जिस समय अलग-अलग जेलों से पुलिस टीमें गैंगस्टरों को लेकर पहुंची तो कोर्ट परिसर में पहले से ही सात एस.एच.ओ., क्राइम ब्रांच और स्पैशल टास्क फोर्स की टीमें मौजूद थीं।