UP से गांजा लाकर कालोनियों में करता था सप्लाई, नाका लगा किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): कालोनियों में गांजा सप्लाई करने वाले युवक को सैक्टर-45 देव समाज कालेज के पास नाका लगाकर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मौलीजागरां निवासी संजय कुमार के रूप में हुई। 

 

तलाशी के दौरान उसके पास एक किलो गाजा बरामद हुआ। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने संजय के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

 

सैक्टर-34 थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी और स्नैचिंग रोकने के लिए पुलिस ने सैक्टर-45 देव समाज कालेज के पास नाका लगा रखा था। नाके पर पुलिस को देखकर बैग लेकर युवक वापस मुड़ गया और  तेज चलने लगा। 

 

जिससे पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने थोड़ी दूर जाकर युवक को दबोच लिया। पुलिस ने मौलीजागरां निवासी संजय को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली तो अंदर से एक किलो  गांजा बरामद हुआ। 


पुलिस ने बताया कि वह कालोनियों में 50 से लेकर 100 रुपए की पुडिय़ा बनाकर बेचता है। सैक्टर-34 थाना पुलिस आरोपी संजय से पूछताछ कर रही है कि वह यू.पी. में किससे गांजा  लेकर आया है और चंडीगढ़ में किसको सप्लाई करता था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News