मैनेजर बनकर इलैक्ट्रॉनिक कंपनी के मालिक से ठगे 62,800 रुपए

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 02:54 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : एयरपोर्ट का टर्मिनल मैनेजर बनकर इलैक्टॉनिक कंपनी के मालिक से 62,800 रुपये ठग लिए। सैक्टर-20 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित इलैक्ट्रॉनिक के मालिक अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितम्बर 2019 को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट के एकेए टर्मिनल मैनेजर संजीव कुमार बताया। आरोपी ने बताया कि यह सरकारी टैंडर है। इसके लिए कुछ कंडीशन पूरी करने को रजिस्ट्रेशन चार्ज देने को कहा।

एयरपोर्ट पर जाकर पता चला धोखाधड़ी का :
 फिर आरोपी ने अशोक से एस.सी. और एल.ई.डी. टी.वी. के चार्ज सहित दोनों के लिए कोर्ट एग्रीमैंट की फीस के 62,800 रुपए मांगे। अशोक ने पैसे सोमा सिंह के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए। 

पैसे जमा करवाने के बाद जब टैंडर की प्रक्रिया पता लगाने के लिए 21 सितम्बर 2019 की दोपहर को एयरपोर्ट गया तो पता चला कि ऐसा कोई टैंडर निकाला ही नहीं है। तब पता चला कि धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News