पंचकूला में 166 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 12:22 AM (IST)

पंचकूला,पिंजौर (आशीष/रावत): पंचकूला जिला में शुक्रवार को 166 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सी.एम.ओ. डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि कालका से 2, माजरी से 1, अमरावती एन्क्लेव से 1, बरवाला से 8, बतौर से 4,नाडा साहिब से 2, रामपुर सियूड़ी से 1, कोट से 1, सूरजपुर से 2, पिंजौर से 11 लोहगढ़ से 2, खेड़ी सीताराम से 1, हरीपुर से 1, खडग़ मंगोली से 1, रामपुरजंगी से 2, कोटियान से 1, इंडस्ट्री एरिया से 1, आई.टी.बी.पी. से 1, एम.डी.सी. सैक्टर-6 से 1, एम.डी.सी. सैक्टर-4 से 2, आई.टी. पार्क से 8, सैक्टर-2 से  3, सैक्टर-4 से  6, सैक्टर-6 से 2, सैक्टर-7 से 5, सैक्टर-8 से 3, सैक्टर-9 से 7, सैक्टर-10 से 5, सैक्टर-11 से 3, सैक्टर-12 से 8, सैक्टर-12 ए से 7, सैक्टर-14 से 3, सैक्टर-15 से 6, सैक्टर-16 से 1,  सैक्टर-17 से 3, सैक्टर-18 से 5, सैक्टर-20 से 18, सैक्टर-21 से 11,  सैक्टर-23 से 2,  सैक्टर-24 से 1 , सैक्टर-25 से 1, सैक्टर-26 से 8, सैक्टर-2 7 से 1, सैक्टर-28 से 1 और  सैक्टर-31 से 3 से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 


बाकी बच्चों को भी कहा टैस्ट करवाने को
पिंजौर के सरकारी स्कूल में छात्रों के कोरोना टैस्ट के दौरान चार छात्र पॉजीटिव पाए गए। वीरवार को सरकारी स्कूल में डाक्टरों ने कुल 174 बच्चों के रैंडम टैस्ट किए थे, जिनकी शुक्रवार सुबह रिपोर्ट आई। इसमें 9वीं कक्षा के 4 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि जिन छात्रों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, उन्हें तुरंत प्रभाव से स्कूल की असैंबली में से ही उठा लिया गया और उन्हें होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया। बाकी छात्रों को भी रैंडम टैस्ट करवाने के लिए कह दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News