स्वाइन फ्लू के चार नए केस आए सामने, संख्या पहुंची 40 के पार

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 01:18 AM (IST)

 चंडीगढ़, (अर्चना): चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू के चार नए केस सामने आए हैं। धनास की डेढ़ साल की बच्ची, मनीमाजरा के छह महीने के बच्चे, मनीमाजरा के 59 वर्षीय पुरुष और सैक्टर-50 के 69 वर्षीय बुजुर्ग में एच1एन1 की पुष्टि हुई है।

 तीन मरीज पी.जी.आई. में उपचाराधीन हैं जबकि बुजुर्ग मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में उपचार ले रहा है। अब चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होने वाले मरीजों की संख्या 43 हो गई है जबकि स्वाइन फ्लू की वजह से 6 मौतें हो चुकी हैं।

नैशनल वैक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव अग्रवाल के मुताबिक मरीजों के संपर्क में आने वाले परिजनों और आसपास के लोगों को फ्लू से बचाव के लिए दवा दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News