आत्महत्या के लिए उकसाने वाला एक आरोपी काबू, 4 अभी फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 09:07 AM (IST)

पिंजौर, (रावत): गत 14 जुलाई को पिंजौर रायतन के गांव गवाही में एक 24 वर्षीय युवती अनुराधा ठाकुर ने गांव के ही कुछ लोगो द्वारा बदनामी करने पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। 

 

मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था जिसमें अुनराधा ने  गांव भवाना के एक ऑटो चालक बच्ची उसका दोस्त महिपाल , महिपाल के पिता और उसकी मां तथा एक और महिला संगीता को आरोपी ठहराया था। पुलिस ने उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

 

इसमें आज पुलिस ने आत्महत्या के लिए  उकसाने वाले मुख्य आरोपी बच्ची को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी बाकी के 4 आरोपी  पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

 

थाना पिंजौर प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे लेकिन आज शाम पुलिस ने मल्ला मोड से मुख्य आरोपी बच्ची को गिरफ्तार कर लिया। 

 

पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही हे वही बाकी आरोपी घर में ताला लगा कर फरार चल रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अनुराधा का सुसाइड नोट हैंडराइटिंग से मिलान करने के लिए  मधुबन भेजेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News