वी.आई.पी. मोबाइल नंबर लेना पड़ा भारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2015 - 01:44 AM (IST)
.jpg)
चंडीगढ़ (सुशील): वी.आई.पी. फोन नंबर के चक्कर में पंचकूला सैक्टर-4 एम.डी.सी. निवासी आशीष वालिया ने एक लाख दस हजार रुपए गंवा दिए। साइबर सैल ने मामले की जांच कर जसबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आशीष ने बताया कि जसबीर ने उसे वी.आई.पी. नंबर देने के लिए कहा। नंबर के नाम पर एक लाख दस हजार रुपए की मांग की उसने उसे पैसे दे दिए लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया।