हैदराबाद के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : गो ऐयर ने बुधवार को चंडीगढ़ से हैदराबाद तक की नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। गो एयर मंगलवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन इस फ्लाइट को संचालित करेगी। 

यह फ्लाइट चंडीगढ़ से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी और हैदराबाद अढ़ाई बजे पहुंचेगी जबकि वापसी में हैदराबाद से यह फ्लाइट सुबह 9:05 बजे उड़ान भरेगी और साढ़े ग्यारह बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।  

गो एयर के एक वक्ता ने बताया कि व्यापार और पर्यटन की दृष्टि से यह विमान सेवा काफी सहायक सिद्ध होगी जबकि एजुकेशनल हब के रूप में उभर रहे चंडीगढ़ और हैदराबाद के चलते यह फ्लाइट स्टूडैंट्स के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी। 

गो एयर वर्तमान में देश भर के 24 डोमैस्टिक डैस्टीनेशनों और छ: विदेशी डैस्टीनेशनों में अपनी लाइट्स का संचालन कर रही है । जून 2019 में गो एयर ने करीब 300  उड़ाने भर कर करीब 13.3 लाख लोगों को उनके गण्तव्यों तक पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News