तमजारा क्लब मे फायरिंग करने वाला हरियाणा का गर्वमेेट कांट्रेक्टर समेत पांच गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। तमजारा क्लब में बिल को लेकर फायरिंग कर फारच्यूनर में फरार होने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के गर्वमेंट कांट्रेक्टर अंबाला निवासी वीरेंद्र महारिक्षी , पंचकूला सैक्टर 7 निवासी वीरेंद्र, अंबाला निवासी रजत शुक्ला, यमुनानगर केजगाधरी निवासी जयपदीप राणा, अंबाला निवासी अमन राणा के रूप में हुई। पुलिस ने पिस्टल और फारच्यूनर गाड़ी को जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि पिस्टल और फारचूनर गाड़ी सरकारी कांट्रेक्टर वीरेंद्र महारिक्षी की है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने उक्त लोगों को मंगलवार जिला अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं जांच के पता चलाकि  27 नवंबर को वीरेंद्र महारिक्षी अपनी पत्नी के साथ तमजारा क्लब में पार्टी बनाने आया था। इसके बाद वह करीब चार से पांच बार इसी क्लब में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने आया था।


पुलिस जांच में सामने आया कि हरियाणा के गर्वमेंट कांट्रेक्टर अंबाला निवासी वीरेंद्र महारिक्षी अपने दोस्तो के साथी पार्टी मनाने इंडस्ट्रियल एरिया फेस एक स्थित तमजारा कल्ब मे आया था। बिल ज्यादा होने को लेकर वीरेंद्र महारिक्षी और उसके दोस्तों की क्लब के असिस्टेंट मैनेजर पिनकाल से हुई थी।  बहस के बाद सभी लोग क्लब के बाहर आ गईथी। बाहर उनकी जमकर बहस हुई थी। इसके बाद गर्वमें कांट्रेक्टर वीरेंद्र ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद वह अपने दोस्तो, पंचकूला सैक्टर 7 निवासी वीरेंद्र, अंबाला निवासी रजत शुक्ला, यमुनानगर केजगाधरी निवासी जयपदीप राणा, अंबाला निवासी अमन राणा के साथ फरार हो गया था। गोली चलने की अगले दिन क्लब के असिस्टेंट मैनेजर ने मामले कीशिकयत पुलिस को दी थी। सोमवार को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर की शिकायत पर मारपीट,जान से मारने कीधमकी, हत्या के प्रयासऔर आम्र्स एकट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया  था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News