गैस सिलैंडर फटने से घर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:44 PM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत) : गांव त्रिवेदी कैंप के एक घर की रसोई में गैस सिलैंडर में धमाका होने के कारण आग लग गई और सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि रसोई में काम कर रही महिला व घर में मौजूद अन्य लोग समय रहते बाहर निकल गए और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच है लेकिन रास्ता तंग होने के चलते आग लगे घर तक नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद लोगों ने खुद ही पानी और मिट्टी डालकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।

चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाते ही हो गया धमाका :
बिहारी लाल ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी हीरा देवी रसोई में गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। जैसे ही गैस चूल्हा जलाया तो आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गई। महिला चिल्लाते हुए घर से भागी। 5 मिनट बाद एक जोरदार धमाके से सिलैंडर फट गया। 

PunjabKesari

बिहार लाल ने बताया कि वह एक फैक्टरी में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। आग में कपड़ों समेत हजार रुपए और सारा सामान जल कर राख हो गया। गांव वासियों व दुकानदारों ने उसे राशन, कपड़े और नकदी देकर उसकी मदद की है। सरपंच मनजीत सिंह काला ने कहा कि गांववासी और दुकानदार उक्त परिवार की मदद के लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News