27 लाख रुपए की धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 10:18 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): एक प्राइवेट मोबाइल कंपनी का टावर लगाने और हाऊसिंग शेयर के मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर करीब 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज की है। अभी आरोपी फरार हैं।  आरोपियों में अमित शर्मा, अविनाश अग्निहोत्री, खुराना, अजय अग्रवाल, श्रीवास्तव, मोहन सिंह, वीरून सक्सेना व रणजीत सिंह शामिल हैं। शिकायतकर्त्ता  ने शिकायत में लिखा है कि उनके साथ मोबाइल कंपनी का टावर स्थापित करने और आवास फ्लैट व शेयर आबंटन के नाम पर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

 शिकायतकर्त्ता  ने बताया कि मई 2011 में मोबाइल कंपनी के अमित शर्मा ने उनसे 4जी टावर स्थापित करने के लिए खाली जगह मांगी थी। उन्होंने कहा कि किराए के रूप में 7 लाख रुपए और 30000 हजार रुपए प्रतिमाह की अग्रिम सुरक्षा दी जाएगी और इसके अलावा टावर के लिए दो सुरक्षा गार्डों को प्रतिव्यक्ति  9000 रुपए अदा किए जाएंगे। शिकायतकर्ता के मुताबिक पैसे देने के बावजूद न तो टावर लगा न ही पैसे लौटाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News