नहीं बुझी डंपिंग ग्राऊंड की आग, कई सैक्टरों तक फैला धुआं, सांस तक लेना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 11:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): रविवार को डंपिंग ग्राऊंड में लगी आग सोमवार को भी नहीं बुझ पाई। इसकी वजह से डड्डूमाजरा व इसके आसपास सैक्टर के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी पूरा दिन आग लगी रही। वहीं, रविवार रात भर लोगों को धुएं की वजह से सांस लेना व घर के अंदर सोना तक मुश्किल रहा। घरों में धुआं इतना ज्यादा हो गया था कि लोगों को सड़कों पर निकलना पड़ा।

 


सांस के रोगी परेशान
सुबह तक जब लोग उठे तो गले में खराश, आंखों में जलन और शरीर में जकडऩ भी महसूस कर रहे थे। सांस रोगियों को तो बेहद परेशानी हुई। इन्हीं समस्याओं को लेकर सोमवार शाम को दयाल कृष्ण की अध्यक्षता में स्थानीय लोग पाम पार्क में एकत्रित हुए और प्रशासन व किरण खेर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
डंपिंग ग्राऊंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट को किसी सुरक्षित जगह पर लगाना चाहिए। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के दयाल कृष्ण ने यह सवाल उठाया कि अगर बायोमायनिंग या प्रोसैसिंग प्लांट में आग मशीनरी में लग जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला छुड़ा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News