नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाला आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पुलिस ने नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने जा रहे युवक को सैक्टर-45 के सिविल अस्पताल के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान सैक्टर-30 निवासी रवि कपूर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके बैग से 30 प्रतिबंधित ब्यूरोफिन के इंजैक्शन मिले। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने रवि कपूर के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सैक्टर-34 थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग रोकने के लिए सैक्टर-45 स्थित सिविल अस्पताल के पास नाका लगाया था। नाके पर पुलिस को देख एक युवक वापस जाने लगा। पुलिस को जब शक हुआ तो युवक को थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उसके बैग से 30 नशीले इंजैक्शन मिले। आरोपी रवि कपूर ने बताया कि वह नशीले इंजैक्शन अंबाला से लेकर आया है। वह इंजैक्शन कालोनियों में 250 से 300 रुपयों में बेचता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News