पीयू में ‘बगिया बनछारम’ नाटक का हुआ मंचन, माली के इर्द-गिर्द घूमती इस नाटक की कहानी

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2016 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़,  (रश्मि हंस) : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के इंडियन थिएटर में शुक्रवार को नाटक  ‘बगिया बनछारम’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक को मनोज मित्रा ने लिखा है जबकि इस नाटक को डायरैक्ट अभिनेता रघुवीर यादव ने किया है। 

 

रघुबीर यादव ने बताया कि  इस नाटक की कहानी माली ‘बगिया बनछारम’ के इर्द-गिर्द घूमती है। माली बनछारम वातावरण प्रेमी है। उसके पास एक बाग है जिसकी देखभाल के लिए वह एक जमींदार से  4 हजार रुपए प्रति माह लेता है। 

 

माली जमींदार को कहता है कि उसके मरने के बाद यह जमीन जमींदार की हो जाएगी। जमींदार लालची होता है और  इस बाग को माली के मरने से पहले ही लेना चाहता है। माली इस बाग को बचाने के लिए बेहद यत्न करता है।

 

नाटक में कलाकारों की भूमिका नरेश सिंह, आशीष कुमार, मृदुल राज आनंद, नैभव शर्मा, चिराग भनोट, संजय कुमार, परमिंद्र, शुभम शर्मा, कमल आनंद, मनीष कश्यप, राहुल नागाल, चमन लाल व अन्य कलाकारों ने निभाई। इस नाटक का मंचन शनिवार को भी कैंपस में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News