35 लोगों को डेंगू, मनीमाजरा से सबसे ज्यादा 19 केस

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 11:40 PM (IST)

चंडीगढ़,  (पाल): शहर में वीरवार को 35 लोग डेंगू की चपेट में आए। इस महीने अब तक 424 केस कन्फर्म हो चुके हैं। कुल मरीजों की संख्या 508 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को 4490 घर चैक किए गए। वहीं 156 को नोटिस, 2 शोकॉज नोटिस और 4 चालान काटे गए।

 

टीम की ओर से घर-घर जाकर डेंगू की मॉनिटरिंग की जा रही है। कुल 6337 कंटेनर चैक किए गए, जिसमें से 74 में डेंगू का लारवा पाया गया। 1169 कूलर चैक किए गए, इनमे से 21 में लारवा मिला। 2843 टैंक जांचे गए, इनमें एक टैंक में लारवा पाया गया। 36 टायर चैक किए गए, जिनमें 1 में लारवा मिला। वीरवार को मनीमाजरा से 19, ई.डब्ल्यू.एस. धनास से 1, बापूधाम से 2, कजेहडी से 1, किशनगढ़ से 1, मौलीजागरां से 5, सैक्टर-21 से 2, सैक्टर-52 से 2, सैक्टर-41 से 2 केस आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikram Thakur

Recommended News

Related News