निगम बैठक : अकाली पार्षद ने पुन: चुनाव करवाने और सदन भंग करने की प्रशासक से की मांग

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): अकाली दल ने पुन: चुनाव करवाने और सदन को भंग कराने की नगर प्रशासक से मांग की है। शिअद चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष और सदन में पार्टी के एकमात्र पार्षद हरदीप सिंह ने सदन के हंगामे के बाद नगर प्रशासक को पत्र लिखकर शहर के विकास को देखते हुए मौजूदा सदन को भंग कर पुन: चुनाव कराए जाने की मांग तक कर डाली। पार्षद ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की आपस में टसलबाजी है और असहयोग पूर्ण रवैया है, जो जनता के जनादेश का भी सम्मान करता नहीं दिखाता। ऐसे में सदन का संचालन मुश्किल है और इसका असर सिविक बॉडी पर विपरीत असर पड़ रहा है। बल्कि सिटीब्युटीफुल का नाम भी खराब हा रहा है। शहर का विकास भी प्रभावित होगा।

कोरोना काल को देखते हुए वर्चुअल बैठक एक बेहतर विकल्प
कोविड के वर्तमान हालात और जिस तरह से हंगामा करने वाले पार्षदों ने सामाजिक दूरी की अवेहलना की उस लिहाज से वर्चुअल बैठक का विकल्प बेहतर साबित हो सकता है। पिछले दो वर्षों में निगम ने वर्चुअल बैठक कराई है। अंतिम बार पिछले वर्ष मई में वर्चुअल बैठक हुई थी। निगम के बराबर आर.एल.ए. में कोविड पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। हंगामे में पार्षदों के मुंह से मास्क तक हटे हुए पाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News