दीपइंद्र सिंह पटवालिया पंजाब के एडवोकेट जनरल नियुक्त
punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट दीपइंद्र सिंह पटवालिया पंजाब के एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं, जिनकी नियुक्ति पंजाब के राज्यपाल की ओर से की गई है। नियुक्ति के आदेश पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए हैं। पटवालिया ने शुक्रवार को ही पदभार संभाल लिया है। ए.पी.एस. दिओल की नियुक्ति के समय भी पटवालिया का आम सामने आया था, लेकिन देओल की नियुक्ति हो गई थी। सूत्रों की मानें तो पटवालिया की नियुक्ति नवजोत सिद्धू भी चाहते थे क्योंकि नवजोत सिद्धू का बेटा पटवालिया के अधीन ही प्रैक्टिस कर रहा है।