सैक्टर 51-ए में शुरू हुआ निगम का पैट्रोल पंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने वीरवार को नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा संचालित सैक्टर-51 में नए इंडियन ऑयल रिटेल आऊटलेट्स का उद्घाटन किया । फ्यूल आऊटलेट को प्रशासक ने चंडीगढ़ के लोगों को एक वर्चुअल इवैंट के माध्यम से समर्पित किया। प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परिदा, डी.जी.पी. संजय बेनीवाल पंजाब राजभवन में मौजूद थे। मेयर राजबाला मलिक, निगम कमिश्नर के.के. यादव, डी.सी. मनदीप सिंह बराड़, पार्षद हीरा नेगी, इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख सुजॉय चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशासक ने सैक्टर-51 में 3 महीने के रिकॉर्ड समय में स्टेट ऑफ आर्ट रिटेल आऊटलेट शुरू करने के लिए नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नए आऊटलेट में सेवा के समान अवसर दिए जाने चाहिए। इस रिटेल आऊटलेट से आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को ईंधन की जरूरतों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद मिलेगी।

 

निगम का राजस्व भी बढ़ेगा
मेयर राजबाला मलिक ने कहा कि नए आऊटलेट ने न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं, बल्कि यह नगर निगम के राजस्व के नए स्रोतों के रूप में भी काम करेगा। भविष्य में, सी.एन.जी. सुविधा को सैक्टर-51 आऊटलेट में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रिटेल आऊटलेट पूरी तरह से स्वचालित है, जिसमें ग्राहकों को ईंधन की खरीद के बाद ई-रसीदें मिलेंगी। निगम कमिश्नर के.के. यादव ने कहा कि आऊटलेट पूरी तरह से अति आधुनिक सुविधाओं जैसे नई स्मार्ट ग्राऊंड डिटेक्टर के साथ स्वचालित है, जो पहली बार अखिल भारतीय आधार पर पेश किया गया है। सैक्टर 51-ए, विकास मार्ग, चंडीगढ़ में पैट्रोल पंप 12000 वर्ग फीट क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र फेज -2 में दूसरा ईंधन आउटलेट शुरू किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News