प्रशासन ने बनाए 49 नए माइक्रो-कंटेनमैंट जोन

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा) : शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों के चलते यू.टी. प्रशासन ने सोमवार को 49 नए माइक्रो-कंटेनमैंट जोन बनाने की घोषणा की है। ये माइक्रो-कंटेनमैंट जोन शहर के तीनों एस.डी.एम. के इलाकों में कोरोना के मामले आने के बाद बनाए गए हैं। डी.सी. मंदीप सिंह बराड़ की तरफ से जारी किए आदेश के अनुसार इन इलाकों में अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को छोड़ अन्य किसी के भी जाने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

 

ये माइक्रो कंटेनमैंट जोन मुख्य रूप से सैक्टर-18, 19, 22, 27, 35, 42, 45, 63, धनास व अन्य इलाकों में बनाए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही शहर में कंटेनमैंट जोन घोषित किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News