स्कोडा में आता, होटल में ठहरता और बंद मकानों में करता था चोरी, काबू

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): दिल्ली से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले स्कोडा सवार चोर को सैक्टर-36 थाना पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नई दिल्ली स्थित लोदी रोड़ कांप्लैक्स निवासी पवन हुड्डा के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के चार केस सोल्व किए।  जिनमें एक  केस सैक्टर 36,दो केस सैक्टर 26 और एक केस सैक्टर 34 थाने का सोल्व हुआ है। पूछताछ में पता चला कि इससे पहले आरोपी पर छह अपराधिक मामले पहले दर्ज हो रखे हैं। सैक्टर 36 थाना पुलिस आरोपी पवन हुड्डा से अन्य चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है। 

सैक्टर-36 थाना प्रभारी रणजोत सिंह को सूचना मिली कि 17 जनवरी को सैक्टर 35 स्थित कोठी में चोरी करने वाला चोर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सैक्टर 43 में नाका लगाकर चोर पवन हुड्डा को दबोच लिया। पुलिस को उसके पास स्कोडा गाड़ी बरामद हुई, जिसे वह घरों में चोरी करने के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी को पवन हुड्डा ने सैक्टर 35 स्थित मकान नंबर 3571 के ताले तोड़कर पांच हजार नकदी और जरूरी कागजात चोरी किए थे। मकान मालिक इंदपाल की शिकायत पर सैक्टर 36 थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की थी।

इन केसों में चल रहा है ट्रायल 
6 जून, 2016 : सैक्टर 34 थाने में  दर्ज एफ.आई.आर. नं 214 
24 दिसम्बर 2016 : सैक्टर 39 थाने में दर्ज एफ.आई.आर. नं 372 
9 मार्च 2017 : इंडस्ट्रीयल एरिया थाने में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 35
11 अप्रैल 2017 में सैक्टर 34 में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 96
13 अप्रैल 2017 में सैक्टर 34 में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 102
मोहाली स्थित फेज 11 पुलिस स्टेशन में दर्ज एफ.आई.आर.

पहले घंटी बजाता दरवाजा न खुले तो देता था वारदात को अंजाम
पवन हुड्डा कई केसों की सुनवाई सैक्टर-43 जिला अदालत में चल रही है। कुछ दिन पहले पवन हुड्डा केसों की सुनवाई के लिए चंडीगढ़ आया था। वह चंडीगढ़ में सैक्टर 43 रेन बसेरा और दड़वा के होटल में ठहरा था। केसों की सुनवाई में पेश होने के बाद आरोपी अपनी स्कोडा  गाड़ी से शहर के अलग-अलग सैक्टरों में बंद मकानों की रैकी करता था। जो मकान बंद मिलता था उस मकान में वारदात को अंजाम देने रात को आता था। सबसे  पहले आरोपी घर की घंटी बजाता था। जब घर का दरवाजा कोई नहीं खोलता तो पवन हुड्डा मकान का ताला तोड़कर नकदी, गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News