गुड न्यूज: चंडीगढ़ से बैंकॉक के लिए इस महीने से उड़ेगी फ्लाइट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 01:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): एयर इंडिया की तरफ से केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को जानकारी दी कि मई से चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक की फ्लाइट भी शुरू कर दा जाएगी। सप्ताह में 4 फ्लाइट्स को लेकर एयर इंडिया ने यह जानकारी दी। वहीं बताया गया कि सिंगापुर की भी फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कहा गया कि एयर इंडिया के पास एयरक्राफ्ट की कमी है, जिसके पीछे मैन्युफैक्चरिंग समस्या को वजह बताया गया। मार्च अंत तक एयर क्राफ्ट आने की उम्मीद जताई गई। 

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर नया रन-वे बनाने को लेकर जल्द केंद्रीय गृह मंत्रालय की संबंधित विभागों के साथ मीटिंग होगी। इस दौरान एयरपोर्ट से संबंधित दो मुख्य विषयों पर लेकर की जा रही कार्रवाई पर चर्चा होगी। यह जानकारी सोमवार को एयरपोर्ट मामले में सुनवाई के दौरान असिस्टैंट सॉलिसिटर जनरल वरिष्ठ एडवोकेट चेतन मित्तल ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को दी। हाईकोर्ट को दी गई जानकारी में बताया गया कि रन-वे स्थापित करने के लिए जमीन पंजाब सरकार द्वारा ली जानी है, जिसे लेकर कई विभागों समेत मंत्रालय फैसला करेगा।

इसके लिए रक्षा मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी के डी.जी.एम. की मीटिंग होगी। वहीं हब एंड स्पोक पॉलिसी पर भी विचार होना है। इस पॉलिसी के तहत लंबे हवाई सफर वाले यात्रियों को बीच में किसी अन्य हवाई अड्डे पर ठहराया जाता है। ऐसे में लंबी दूरी के यात्रियों और ठहराव वाले हवाई अड्डे के यात्रियों के कारण होने वाली उलझनें दूर करने के उपायों पर भी मीटिंग में चर्चा होगी। हाईकोर्ट ने इस मीटिंग में कानूनी पक्षों पर भी विचार करने को कहा है, ताकि ठोस उपाय निकाले जा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News