चंडीगढ़-कुल्लु फ्लाइट दो माह तक हो सकती हैं बंद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 12:44 AM (IST)
चंडीगढ़, (लल्लन): सर्दियों में धुंध व कोहरे के कारण चंडीगढ़ से कुल्लू जाने वाली फ्लाइट्स को दिसंबर से जनवरी तक बंद किया जा सकता है। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर आर.के.नेगी का कहना हैं कि ऐसा प्रपोजल है पर अभी तक लिखित रूप से मेरे पास नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक एयरलाइंस की ओर से सर्दी के दौरान दो माह में पडऩे वाली धुंध व कोहरे के कारण यह फैसला लिया है। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कुल्लू के लिए फ्लाइट सुबह 9.30 बजे उड़ती है।
