जंगल में जानवरों की सुरक्षा में लगे CCTV कैमरे

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 11:16 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र के शिवालिक की पहाडिय़ों के जंगलों में देहरादून के जंगलों की तर्ज पर सी.सी.टी. वी. कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। ताकि जंगलों में जानवरों का अब कोई शिकार नहीं कर सके। कैमरे लगाने वाली टीम देहरादून से ही आई है।

 

तेंदुआ दिखा तो लगेगा सूचना बोर्ड :
वहीं अधिकारियों का कहना है कि कैमरे में जहां भी तेंदुआ दिखेगा वहीं सूचना बोर्ड लगा दिया जाएगा। कैमरों में देखने के बाद विभाग उस जंगली क्षेत्र को हाईअर्लट क्षेत्र घोषित करेगा। जंगलों में आने वाले लोगों को सूचित करने के लिए बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि कोई इन जानवरों का शिकार न बने। 

 

शिकारियों पर रहेगी नजर :
वाइल्ड लाइफ विभाग के डी.एफ.ओ. समेत कंजर्वेटर गीतांजलि ने भी डैम व जंगलों का निरीक्षण किया। वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिसवां व मिर्जापुर जंगल में जानवरों की सुरक्षा व शिकारियों पर नकेल कसने के लिए करीब 35 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं कैमरों से यह भी पता चलेगा कि जंगलों मेें कौन-कौन से जानवर हैं। 

 

20 दिन बाद अधिकारी करेंगे कैमरों की चैकिंग :
जंगलों में लगे कैमरों की देखभाल वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारी करेंगे। वहीं 20 दिन बाद अधिकरी इन कैमरों को चैक करेंगे। यह भी देखा जाएगा कि कहीं कैमरा खराब तो नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News