सड़क हादसे में हुई कारपेंटर की मौत, मिलेगा 22.33 लाख रुपए का मुआवजा
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 08:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): 8 महीने पहले हुए सड़क हादसे में सैक्टर 41-डी निवासी कारपेंटर उमेश की मौत हो गई थी। उमेश की उम्र महज 35 साल थी। अब उसके परिजनों को 22.33 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। ट्रिब्यूनल ने हादसे में शामिल मोटरसाइकिल के चालक फतेहाबाद निवासी पंकुश गोयल, मालिक उपदेश गोयल और यूनाइटिड इंडिया इंश्योरैंस कंपनी को यह रकम साढ़े 7 प्रतिशत ब्याज दर सहित चुकाने के आदेश दिए हैं। मृतक के परिवार में 34 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी, बेटी सरिता(12), पूजा(11)व बेटा सूरज(11) समेत बुजुर्ग पिता गोपाल सिंह(60) व माता फूल पति (56) शामिल हैं।
एस.डी. कॉलेज के मोड़ पर हुआ था हादसा:
हादसे वाले दिन वह सैक्टर-32 के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था। मोटरसाइकिल वासुदेव शर्मा नामक व्यक्ति चला रहा था। शाम करीब 5.45 बजे जब वह सैक्टर 32 के मोड़ पर पहुंचे तो फतेहबाद के पंकुश गोयल ने मोटरसाइकिल पर एस.डी. कालेज की तरफ से आते हुए उमेश को मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। उमेश को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी चालक के खिलाफ आपराधिक केस भी दर्ज किया गया था।