रिश्वत की आरोपी DSP राका गेरा की विदेश जाने की याचिका मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : रिश्वत मामले में आरोपी पंजाब पुलिस की डी.एस.पी. राका गेरा की विदेश जाने से संबंधी याचिका को सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने मंजूर कर लिया है। याचिका में राका गेरा ने कहा गया था कि उसकी बड़ी बहन की बेटी दुबई में रहती है। वह 24 दिसम्बर, 2019 से 2 जनवरी, 2020 तक दुबई जाना चाहती है। 

मंगलवार को अदालत ने याचिका को मंजूरी देते हुए कहा कि इसके लिए वह 15 लाख रुपए का बेल बॉन्ड भर कर जाएं। वहीं, यह भी कहा कि दुबई में वह अपनी बहन की जिस बेटी के यहां रहने जा रही हैं, उसका पता देकर जाए। सी.बी.आई. ने वर्ष 2011 में मोहाली के एक बिल्डर की शिकायत पर गेरा पर केस दर्ज किया था। 

बिल्डर ने शिकायत दी थी कि मोहाली में तैनात डी.एस.पी. राका गेरा उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है। बिल्डर पर 2 केस दर्ज थे, जिनमें उसे कथित तौर पर राहत देने के लिए राका गेरा ने 2 लाख रुपए मांगे थे। सी.बी.आई. ने राका गेरा के चंडीगढ़ सैक्टर-15 स्थित घर पर ट्रैप लगाया। बिल्डर एक लाख रुपए लेकर डी.एस.पी. के घर पर गया और उसे पैसे दे दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News