‘...जब मां को सपने में मिलता है भगत सिंह’

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 04:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (एकता) : शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर मंगलवार को पंजाब कला भवन में चंडीगढ़ आर्ट थिएटर ग्रुप की ओर से ‘भगत सिंह’ नाटक खेला गया।
सागर सरहदी के लिखित इस नाटक का हिंदी रूपांतरण मनजीत भाटिया ने किया। सुरंदर सैनी ने इसका निर्देशन किया। 90 मिनट की अवधि वाले इस नाटक में जहां भगत सिंह के किरदार में निखिल ने दर्शकों को हंसाया, वहीं देश भक्ति की बातों से दर्शकों को भावुक भी किया। नाटक के अंतिम दृश्य से सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई, जब भगत सिंह अपनी मां को सपने में मिलता है और उसकी झोली में अपने देश की मिट्टी डालता है। नाटक के निर्देशक सुरंदर सैनी पिछले 10 सालों से डायरैक्शन की लाइन से जुड़े हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News