बी.कॉम. की काऊंसलिंग शुरू एस.डी. कालेज में 15 फीसदी सीट्स आधे घंटे में भरीं

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 02:13 AM (IST)

 चंडीगढ़, (रश्मि):  पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से बी.कॉम की काऊंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन चंडीगढ़ आऊटसाइडर 15 फीसदी कोटे की सीट्स के लिए काऊंसलिंग हुई जिसमें आऊटसाइडर यू.टी. कोटे की 15 फीसदी सीट्स एस.डी. कालेज की आधे घंटे में ही भर गईं। सीट्स 111.2 कटऑफ रैंक के  साथ भर गईं जबकि एस.डी. कालेज का हाईएस्ट रैंक 112.89 रहा। पी.यू. के लॉ ऑडिटोरियम में बी.कॉम की काऊंसलिंग सुबह 9 बजे शुरू हुई थी। एस.डी. कालेज के बाद सैक्टर-36 एम.सी.एम. कालेज की सभी सीट्स भर गईं।

एम.सी.एम. कालेज में 110.6 कटऑफ से सीट्स भर गईं जबकि जी.सी.जी. कालेज-11 की सीट्स 110.2 पर कटऑफ के साथ भरीं। वहीं डी.ए.वी. कालेज की सीट्स 109.7 फीसदी कटऑफ के साथ भर गईं। इसके बाद कॉमर्स कालेज- 50 की भी सभी सीट्स भर गईं। अन्य कालेजिस की सभी सीट्स सीटें शाम तक फुल हो गईं।

ऐसे हुए दाखिले

 कालेज  में जनरल कैटेगरी से 112.89  फीसदी हाईएस्ट रैंकिंग के साथ स्टूडैंट ने दाखिला लिया जबकि 108.2 फीसदी अंकों पर स्टूडैंट के दाखिले का  कटऑफ हुआ। जनरल कैटेगरी की सभी सीट्स 3 घंटे में भर गईं। जबकि एस.टी. कैटेगिरी की सीट्स 105.2 फिसदी हाईएस्ट रैंकिंग व कटऑफ रैंकिंग 83.6 फीसदी रही। इसके अलावा  एस.सी. कैटेगरी में 109.11  हाईएस्ट रैंकिंग रही व 91.6 फीसदी कटऑफ रहा। 

कुछ स्टूडैंट जा सकते हैं दिल्ली

जिन स्टूडैंट को शहर के विभिन्न कालेजिस में दाखिला मिल गया है उनमें से कई स्टूडैंट दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित कालेजिस का रुख कर सकते हैं। 

डिस्प्ले लगाया था ऑडीटोरियम के बाहर

स्टूडैंट ऑडीटोरियम के अंदर चल रही बी.कॉम. काऊंसलिंग का वेरवा देखते रहें इसे लेकर लॉ ऑडिटोरियम के बाहर डिस्पले प्रोजैक्टर स्क्रीन लगाई गई थी। 

600 का प्रोस्पैक्टस 

पी.यू. में एक निजी कालेज के द्वारा बी.कॉम का दाखिल लेने वाले स्टूडैंट को 600 रुपए का प्रोस्पैक्टस बेचा गया। यही फार्म स्टूडैंट ने भरकर फिर फीस जमा करवाई। इसके अलावा कई अन्य निजी कालेजिस ने भी प्रोस्पैक्टस की कीमत रखी थी, हालांकि  कुछ कालेजिस के द्वारा ऑनलाइन प्रोस्पैक्टस डाले गए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News