आयुष डॉकटरों के लिए बड़ी खुशखबरी, नियुक्ति से पहले बढ़ेगा वेतन

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2016 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़,  (सनमीत): हरियाणा की सरकारी आयुष डिस्पैंसरियों में तैनात होने वाले नए आयुष चिकित्सकों के लिए खुशखबरी है। आयुष विभाग ने नियुक्ति से पहले ही उनका वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि भर्ती विज्ञापन के समय आयुष विभाग ने इन्हें 20 हजार रुपए प्रति माह के अनुबंध पर रखने का फैसला किया था। 

 

आयुष विभाग ने वित्त विभाग के पास फाइल भेजी है।  जैसे ही वित्त विभाग से वेतन बढ़ौतरी की फाइल अप्रूव होगी तो विभाग इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित कर देगा और एक सप्ताह में नियुक्तियां होंगी।  आयुष डिस्पैंसरियों में आयुष डाक्टरों के 104 और 7 यूनानी चिकित्सकों के पदों के लिए 1400 आवेदन आए हैं। 

 

12 अप्रैल को इंटरव्यू प्रकिया पूरी हुई थी। आयुष विभाग के निदेशक डा. साकेत कुमार का कहना है कि इंटरव्यू प्रकिया पूरी हो चुकी है। वेतन बढ़ाने के लिए वित्त विभाग के पास फाइल भेजी है। उधर, केंद्र सरकार इस बार विश्व योग दिवस 21 जून को चंडीगढ़ में आयोजित करने की इच्छुक है। इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन के साथ 26 अप्रैल को बैठक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News