पैसे की तंगी दूर करने के लिए अपनाया जुर्म का रास्ता, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): शहर में पिछले 2 हफ्तों के दौरान लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोच कर उनके पास से 19 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान डेराबस्सी के रहने वाले हरजिंदर सिंह (20) और अजय (24) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शहर में हाल ही में हुई स्नैचिंग की 3 वारदातें सुलझाने का दावा किया है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी इससे पहले पंचकूला और मोहाली में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।  डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच पवन कुमार ने बताया की पिछले 2 हफ्तों के दौरान पुलिस को लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में बाइक सवार दो आरोपियों द्वारा स्नैचिंग करने की सूचनाएं मिल रही थीं। जांच में सामने आया कि पैसे की तंगी दूर करने के लिए अजय ने अपने दोस्त हरजिंदर के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देने की योजना तैयार की थी। वे चंडीगढ़ में पिछले 2 सप्ताह से सक्रिय थे। वे पंचकूला और मोहाली में भी वारदात कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News