CID के सीनियर सुपरिंटैंडैंट के हत्यारोपी काबू, 4 दिन रिमांड पर भेजे

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 09:48 AM (IST)

मोहाली(विनोद) : सी.आई.डी. के सीनियर सुपरिंटैंडैंट कुलविंदर सिंह की हत्या के मामले में सोहाना पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला शीतल और इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने शीतल और इकबाल सिंह निवासी धुरी जिला संगरूर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल रिमांड के दौरान ही खुलासा होगा।

जानकारी के मुताबिक सैक्टर-83ए में एयरपोर्ट रोड पर प्लास्टिक की बोरी में सी.आई.डी. के सीनियर सुपरिंटैंडैंट का शव मिला था। सैक्टर-43 निवासी कुलविंदर सिंह मोहाली के सैक्टर-76 में सी.आई.डी. कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी करता था। 

वह होली वाले दिन अपने घर के थोड़ी दूर स्थित के.एल.जी. होटल में एक पार्टी में गया था। इसके बाद से घर नहीं पहुंचा था। गत बुधवार को सैक्टर-83 ए के पास एस.आर. पैट्रोल पंप के पास राहगीर ने सर्विस रोड पर व्यक्ति का शव देखा, जिसके सिर पर तेजधार से हमला किया हुआ था। पता चला है कि पुलिस ने अंबाला से आरोपी महिला को दबोचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News