9.970 किलोग्राम चरस सहित 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : एन.सी.बी. (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) ने तीन आरोपियों को उस समय काबू किया, जब वे अपने साथ कार की डिक्की में छिपाकर 9.970 किलोग्राम चरस लेकर जा रहे थे। 

टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लुधियाना निवासी गुरिंदर सिंह और यू.पी. स्थित शामली के रहने वाले अल्ताफ व मुस्तकीन के तौर पर हुई है। एन.सी.बी. ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4-4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चरस की खेप यू.पी. से लुधियाना में सप्लाई करने लाए थे। एन.सी.बी. ने सूचना के आधार पर ही लुधियाना के समीप तेजपुर रोड पर नाका लगाया हुआ था। टीम ने एक दिल्ली नंबर कार को आते हुए देखा। टीम ने जब कार को रोक कर तलाशी ली तो उसकी डिक्की से 9.970 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों ने यह चरस डिग्गी में रखे टायर के नीचे छिपाकर रखी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News