छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर लुधियाना सप्लाई करने जा रहा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर लुधियाना में सप्लाई करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने सैक्टर-43 बस स्टैंड पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान तस्कर के बैग से 20 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी 40 वर्षीय शिव प्रसाद के रूप में हुई। 

सैक्टर-36 थाना पुलिस ने शिव प्रसाद के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गांजा सप्लाई करने के लिए आरोपी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया था। सैक्टर-36 थाना प्रभारी रणजोध सिंह की अगुवाई में सैक्टर-43 बस स्टैंड चौकी इंचार्ज राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ सोमवार रात पैट्रोलिंग कर रहे थे। 

पुलिस टीम जब सैक्टर बस स्टैंड की स्कूटर पार्किंग पर पहुंची तो सामने से बैग लेकर आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस को युवक पर शक हुआ। पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और बैग चेक किया तो उसके अंदर 20 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News