अवैध कॉल सैंटर मालिक समेत 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 01:19 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : सैक्टर-2 में अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सैंटर पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी विदेशी नागरिकों को सॉफ्टवेयर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन कॉलिंग कर पैसे ठगते थे। पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।  

आरोपी विदेशी लोगों से ठगते थे पैसे :
क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने देर रात छापेमारी कर सैक्टर-2 के एकशोरूम में छापेमारी कर 3 तीन लोगों कम्प्यूटर व अन्य सामान के साथ काबू किया था। आरोपी पंचकूला से अमरीका व यू.के. के नागरिकों को सॉफ्टवेयर सर्विस देने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते थे। सैक्टर-19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कमलजीत ने बताया कि एफ.बी.आई. की शिकायत मिली थी की आरोपी सॉफ्टवेयर सर्विस देने के नाम पर पैसे ठगते थे और सर्विस नहीं देते थे। 

आरोपियों की पहचान कंपनी के मालिक अभिषेक मलिक सैक्टर-2 पंचकूला निवासी,दिशांत गर्ग पीर मुच्छला जीरकपुर व संजीव सैनी अंबाला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गिरोह के और सदस्यों के बारे में पता लगाएगी। पुलिस आरोपियों के बैंक डिटेल को भी खंगालेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News