गांजा सप्लाई करने वाली दो बुजुर्ग महिलाएं काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 07:55 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : गांजा सप्लाई करने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं को मलोया थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह नाका लगाकर दबोच लिया। डड्डूमाजरा निवासी 65 वर्षीय रामकली के पास एक किलो गांजा और डड्डूमाजरा निवासी बिमला से 1 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद हुआ। 

पुलिस ने बताया कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं काफी समय से कालोनी में गांजा बेचती थीं। मलोया थाना पुलिस ने रामकली और बिमला के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें जिला अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मलोया थाने में तैनात एस.एच.ओ. बलदेव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डड्डूमाजरा निवासी 65 वर्षीय रामकली गांजा सप्लाई करने जा रही है। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रामकली को पकडऩे के लिए तिकोना पार्क के पास नाका लगाया। नाके पर पुलिस ने रामकली को दबोच लिया और उसके बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने शाहपुर कालोनी के पास स्थित एक पब्लिक टॉयलेट के नाका लगाकर डड्डूमाजरा की बिमला को 1 किलो 30 ग्राम गांजे के साथ दबोच लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News