घर का ताला तोड़ 9 लाख की नकदी चुराने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2016 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप कुमार) : सैक्टर-21 के रहने वाले पंजाब इरिगेशन विभाग से रिडायर्ड फकीर चंद के घर से 9 लाख रूपए की नकदी व अन्य सामान चोरी करने के मामले में सैक्टर-19 थाना पुलिस ने गगनदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गगनदीप को जिला अदालत में पेश किया। जहां उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से चोरी की गई नकदी और अन्य सामान बरामद करेगी। 

 

जानकारी के अनुसार फकीर चंद सैक्टर-21 में अकेले ही रहते है। गगनदीप पी.जी. का काम करता है और फकीर चंद का जानकार है। फरवरी माह में फकीर चंद 2 दिन के लिए अपने किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। वापिस लौटने के बाद उन्होंने देखा की घर का ताला टुटा हुआ है और उनके घर में रखी हुई उनकी 9 लाख रूपए की नकदी और अन्य सामान चोरी किया गया है। फकीर ने पुलिस को दी शिकायत में शक जाहिर किया था कि इस वारदात में उनके जानकार सैक्टर-8 के रहने वाले गगनदीप का हाथ है। इस आधार पर ही जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर पाया की गगन ने ही उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गगनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया। जहां उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसके द्वारा चोरी की गई नकदी व अन्य सामान बरामद करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News