मलेशिया के वर्क वीजा के नाम पर ठगी, गायत्री ट्रैवल एजैंसी का मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:03 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : मलेशिया का वर्क वीजा लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले सैक्टर-34 स्थित गायत्री ट्रैवल एजैंसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अंबाला निवासी रवि भाटिया के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। सैक्टर-34 थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

एस.एस.पी. ने इंक्वायरी मार्क की थी :
कजेहड़ी निवासी पवन कुमार ने मलेशिया का वर्क वीजा लगाने के लिए सैक्टर-34 स्थित गायत्री ट्रैवल का विज्ञापन देखने के बाद संपर्क किया था। वहां पर ट्रैवल एजैंसी के मालिक रवि भाटिया ने उसका वर्क वीजा लगाने के लिए दो लाख रुपए मांगे थे। 

पवन ने मलेशिया जाने के लिए रवि को दो लाख नकद, पासपोर्ट और अन्य कागजात दे दिए, लेकिन आरोपी ने उसका वर्क वीजा नहीं लगवाया। जब उसने रुपए मांगे तो इंकार कर दिया। एजैंसी के मालिक से परेशान होकर पवन ने मामले की शिकायत पुलिस हैडक्वार्टर में दी। एस.एस.पी. ने जांच सैक्टर-34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार को मार्क की। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर आरोपी रवि भाटिया को दबोच लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News