फीस वृद्धि को लेकर गुस्साए अभिभावक पहुचे स्कूल, और फिर...

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 12:16 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): सैक्टर-44 स्थित सेंट जोसफ सीनियर सैंकेडरी स्कूल में वीरवार को अभिभावक वार्षिक फीस में की गई वृद्धि के विरोध में स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। अभिभावकों में एनुअल फीस को ट्यूशन फीस में जोड़ कर जमा करने की तैयारी को लेकर रोष देखने को मिला।

 अभिभावकों के मुताबिक स्कूल प्रबंधन द्वारा हर साल फीस में वृद्धि की जा रही है पर सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। स्कूल प्रबंधन ने एनुअल फीस को मासिक फीस के साथ जोड़ दिया है व इसे किस्तों में जमा करने को कहा गया है।

अभिभावको ने जब स्कूल प्रंबधन से मिलने की बात की तो उन्हें मना कर दिया गया। अभिभावकों ने स्कूल ट्रस्ट के आय-व्यय का हिसाब मांगा तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें हिसाब दिखाने से मना कर दिया। बैठक मे स्कूल प्रबधको का आश्वासन दिया कि वे सिर्फ सिब्लिंग में 4 हजार की छूट दे सकते हैं लेकिन वे भी नहीं बताया गया कि यह छूट कब से लागू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News