एयर क्वालिटी के फिलहाल सुधरने के नहीं कोई आसार, सर्दियों में भी प्रदूषित हवा में लेनी होगी सांस

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 08:09 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : शहर की एयर क्वालिटी के फिलहाल सुधरने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि बारिश होने से एयर पॉल्यूशन लैवल भी कम होगा लेकिन चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सी.पी.सी.सी.) की ओर से जारी किए गए पिछले दो दिन के आंकड़ों में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। पिछले दो दिन के एयर क्वालिटी इंडैक्स पर नजर डाली जाए तो पांच में से तीन सैंटर्स में पॉल्यूशन लेवल वेरी पूअर कैटेगरी में आया है। 

 

इंडस्ट्रीयल एरिया में जो मशीन सी.पी.सी.सी. द्वारा लगाई गई है, उसमें ही केवल एयर क्वालिटी इंडैक्स मॉडरेट शो कर रहा है। इन ताजा आंकड़ों ने यू.टी. प्रशासन की परेशानी और बढ़ा दी है क्योंकि पहले तक अधिकारियों द्वारा यही कहा जा रहा था कि बारिश होने से एयर क्वालिटी लैवल सुधरेगा लेकिन अब ऑफिसर्स के पास भी कोई जवाब नहीं है। 

 

खासकर पी.एम.-10 और पी.एम.-25 में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके बाद अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि सर्दियों में पॉल्यूशन लैवल के सुधरने के कोई आसार नहीं है। यानि आने वाले दो महीनों तक शहर की एयर क्वालिटी ऐसे ही बनी रहेगी। 

 

एडवाइजरी के अनुसार ही चलें :
विशेषज्ञों का कहना है कि यू.टी. के हैल्थ डिपार्टमैंट द्वारा जो एडवाइजरी नवम्बर में जारी की गई थी, फिलहाल उसे ही फॉलो करें क्योंकि सर्दियों में एयर क्वालिटी का इतना अधिक खराब होना किसी भी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इसका कारण बताया जा रहा है कि एयर क्वालिटी सुधरने की बजाय तेजी से और खराब हो रही है। नवम्बर के अंत तक शहर का पॉल्यूशल लैवल जहां मॉडरेट तक पहुंच गया था, अब एक बार फिर यह वेरी पूअर कैटेगरी तक आ गया है। 

 

क्या करें और क्या न करें :

-अगर आपको सांस लेने में कोई परेशानी हो रही है तो घर के अंदर ही रहें। जितना हो सके बच्चों को घर के अंदर ही रखें।

-मॉर्निग वॉक करने से बचें। जिस किसी एक्टिविटी में अधिक सांस लेनी पड़े उसे भी पूरी तरह से अवॉयड करें।

-जितना हो सके पानी या अन्य तरल पिएं। 

-धूम्रपान को पूरी तरह से बंद कर दें।

-डियोडोरैंट और रूम स्प्रे का इस्तेमाल न करें।

-जहां अधिक धुआं हो या धूल हो, वहां जाने से बचें।

-अगर आपको हृदय से संबंधित कोई बीमारी हो या फिर अस्थमा हो तो फिजीशियन की एडवाइस में जो दवाई ले रहे हैं, उन्हें जारी रखें।

-अगर सांस लेने में परेशानी हो, ब्रिदिंग रेट बढ़ रहा हो, धड़कनें तेज हो रही हों या तेज खांसी आ रही हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

 

दो दिनों का एयर क्वालिटी इंडैक्स

-12 दिसम्बर
 कैंबवाला 
-एयर क्वालिटी इंडैक्स-302 (वेरी पूअर)
पी.एम.10- 231, पी.एम.2.5-122 और 
नाइट्रोजन ऑक्साइड-17
सैक्टर-17
-एयर क्वालिटी इंडैक्स-315 (वेरी पूअर)
पी.एम.10-191, पी.एम.2.5-139 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-30
इमटैक
-एयर क्वालिटी इंडैक्स-318 (वेरी पूअर)
पी.एम.10-194, पी.एम.-2.5-143, नाइट्रोजन ऑक्साइड-17
 

13 दिसम्बर
पैक सैक्टर-12
-एयर क्वालिटी इंडैक्स-305 (वेरी पूअर)
पी.एम.10-199, पी.एम.2.5-126 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-14
इंडस्ट्रीयल एरिया 
-एयर क्वालिटी इंडैक्स-183 (मॉडरेट)
पी.एम.10-224, और नाइट्रोजन ऑक्साइड-25
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News