चार बार फेल होने के बाद अब 5वीं बार ठेकों की अलॉटमैंट करेगा प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): शहर में चार ठेकों की अलॉटमैंट करने में चार बार असफल होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग द्वारा एक बार फिर से इनकी अलॉटमैंट करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ने इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे और 15 मई को सैक्टर-17 कार्यालय में इसकी ऑक्शन रखी। 

 

गौरतलब है कि विभाग ने गत माह 28 मार्च को शहर के कुल 93 ठेकों की अलॉटमैंट रखी थी, जिसमें वह 78 की अलॉटमैंट करने में सफल रहा था। इसके बाद विभाग ने बाकी बचे 15 ठेकों की अलॉमैंट करने का प्रयास किया था और इस ऑक्शन में भी चार ठेकों की अलॉटमैंट नहीं हो पाई थी। इसके बाद दो बार दोबारा ऑक्शन में भी इनकी अलॉटमैंट में वह सफल नहीं हो पाया था। 

 

पांच ठेके किए थे सील
विभाग ने कहा कि बोलीदाता अलग-अलग किसी भी संख्या के ठेकों के लिए आवेदन कर सकता है। विभाग और ठेकेदारों को पहले ही मौजूदा ठेकों के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही है। विभाग ने गत दिन एग्रीकल्चर लैंड पर होने के चलते पांच ठेकों को सील कर दिया था और इन ठेका मालिकों को जगह तलाश करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन अभी तक उसमें कुछ नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News