गौशाला में चारा डालने आई महिला का मशीन में फंसा दुपट्‌टा, मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:07 PM (IST)

मोहाली : फेज-1 की गाैशाला में रविवार सुबह के समय चारा डालने के आई महिला का दुपट्‌टा चारा काटने की मशीन में फंस गया और गर्दन में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। महिला की पहचान अमनदीप कौर (51) के रूप में हुई है, जो कि देसू माजरा के एक निजी सोसायटी के फ्लैट में रहती थी। जानकारी के अनुसार मृतका अमनदीप कौर मोहाली में ही तैनात एक महिला डी.एस.पी. की कजन बताई जा रही है। 
जानकारी के अनुसार अमनदीप रविवार सुबह फेज-1 के गौशाला में गाय को चारा डालने के लिए आई थी। जब वह चारा काटने की मशीन के पास से तसला उठा कर चारा ले जा रही थी तो उनका अचानक से उसका दुपट्‌टा मशीन की मोटर में फंस गया। जिससे झटका लगने से अमनदीप की गर्दन में गंभीर चोट आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन बंद कर अमनदीप कौर साथ ही अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल फेज-6 की माेर्चरी में भेज दिया है। वहीं थाना फेज-1 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के परिवार वालों के आने पर कार्रवाई की जाएगी।
जांच में सामने आया कि अमनदीप कौर वह पहली बार फेज-1 के गौशाला में गाय को चारा डालने के लिए आई थी। अमनदीप कौर चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। उनकी एक बेटी हैं जोकि कनाडा में है। सूचना मिलने के बाद वह वापस आने के लिए रवाना हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News