स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:58 PM (IST)

पंचकूला : तेज बारिश के कारण सैक्टर-4 में एक निजी स्कूल के पास एक बड़ा पेड़ एक स्कॉर्पियो कार पर गिर गया। कार के भीतर 6 बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलते ही सैक्टर-2 चौकी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नगर निगम की सहायता से पेड़ और खंभों को हटवाया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पेड़ गिरने की वजह से बिजला का खंभा भी उसकी चपेट में आकर गिर गया।

जिला प्रशासन ने शहर के स्कूलों में छुट्टी का आदेश लेट जारी किया, जबकि जिला प्रशासन ने चारों ब्लॉकों के स्कूलों में छुट्टी का एलान पहले ही कर दिया था। अगर जिला प्रशासन ने शहर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश समय रहते जारी कर दिए होते तो यह हादसा टाला जा सकता था। वहीं सैक्टर-5 हैफड चौक के पास एक पेड़ सड़क के बीचों-बीच गिर गया। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ। अमरटैक्स चौक के पास गिरे पेड़ को हटाकर भी यातायात को भी पुलिस द्वारा सुचारू करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News