कार से 336 बोतल अवैध शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:40 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की टीम ने लोहड़ी वाले दिन चंडीगढ़ से हो रही नाजायज शराब की तस्करी को रोकने हेतु की गई चैकिंग दौरान एक इनोवा कार से 336 बोतलें पकड़ी हैं। कार चालक लखवीर सिंह तथा  अवतार सिंह निवासी जिला फतेहगढ़ साहिब को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एक्साइज विभाग के ई.टी.ओ. विनोद पाहूजा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर मोबाई विंग पटियाला से अश्वनी अरोड़ा तथा विनय कुमार अधिकारियों की अगुवाई में फेज-6 स्थित वेरका मिल्क प्लांट के नजदीक शराब की चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। नाके दौरान एक इनोवा कार को रोक कर तालाशी ली गई। कार में से चंडीगढ़ में बिकनेयोग्य शराब की कुल 336 बोतलें (180 बोतलें हिंमत संतरा मार्का, 72 बोतलें नैना मार्का, 48 बोतलें राजधानी मार्का तथा 36 बोतलें बॉटम अप्प मार्का) बरामद हुईं।

चंडीगढ़ की डिस्टिलरीज से बनी हुई थी शराब, नहीं थे होलोग्राम

ई.टी.ओ. विनोद पाहूजा ने बताया कि पकड़ी गई इस शराब पर कोई भी हौलोग्राम नहीं लगा हुआ था। यह शराब चंडीगढ़ में स्थित बॉटलिंग प्लांटों में से अनाधिकृत तौर पर सप्लाई की जा रही थी। बोतलों पर लगे लेबलों मुताबिक हिंमत संतरा मार्का तथा राजधारी मार्का शराब ‘मैसर्ज रॉक एंड स्टॉर्म डिस्टिल्र्स प्राईवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-1 चंडीगढ़’ द्वारा बनाई गई है। जबकि नैना मार्का तथा बॉटमस अप्प मार्का शराब ‘मैसर्ज इंपायर एल्कोबरियू प्राईवेट लिमिटेड प्लांट इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-2 चंडीगढ़’ द्वारा बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब तथा आरोपी बलौंगी पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं जहां पर आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News