अवैध हथियारों सहित गैंगस्टर और उसका साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 05:56 PM (IST)

मोहाली, (संदीप):  डी.आई.जी. रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर की सुपर विजन में एंटी नारकोटिक कम स्पेशल आपरेशन सेल कैंप की टीम ने एक गैंगस्टर और उसके साथी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फरीदकोट निवासी हरीश उर्फ काका नेपाली (32) के तौर पर हुई है पुलिस ने उसके एक साथी मोहाली निवासी जगदीप सिंह उर्फ जागर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है। सिटी खरड़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया जहां आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। जांच के दौरान पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि आरोपी आखिर अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे और एरिया में किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक कम स्पेशल आपरेशन सेल कैंप की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवालिक सिटी खरड़ के समीप से आरोपियों को उस समय काबू कर लिया जब है कार में सवार होकर यह अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर उनके पास से 2 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। 

 

 

 

हरीश के खिलाफ दर्ज है 17 संगीन मामले :
पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया है कि हरीश के खिलाफ पंजाब के फरीदकोट, जालंधर, भटिंडा, नवांशहर व कपूरथला मैं हत्या फिरौती लड़ाई झगड़ा अन्य तरह के अपराध से संबंधित करीब 17 मामले दर्ज है। वह अलग-अलग जेल की हवा खा चुका है और मौजूदा समय में वह खरड़ में रह रहा था। हरीश 10वीं पास है और 2009 में उसने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम करने लगा था वहीं दूसरी तरफ उसके साथी जगदीप के खिलाफ इससे पहले कोई भी केस दर्ज नहीं है पुलिस आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर आरोपी यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे और किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में वह घूम रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News