हरियाणा में 153 नए कोरोना केस, 4 मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 09:06 PM (IST)

चंडीगढ़,  (पांडेय): हरियाणा में मंगलवार को 22692 सैंपल लिए गए जिसमें 153 नए कोरोना केस सामने आए जबकि 4 कोरोना पेशैंट की मौत हुई। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 266581 पहुंच गया है। जबकि 261751 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट बढ़कर 98.19 फीसदी हो गया है।

 

मंगलवार को 241 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वहीं कोरोना से अब तक कुल 2993 मौतें हो चुकी है। मौतों की बात करें तो मंगलवार को गुरुग्राम में 1, रोहतक में 1, रेवाड़ी में 1 और पंचकूला में 1 संक्रमित ने दम तोड़ा। हैल्थ बुलेटिन के तहत अब तक निगरानी और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में 424301 लोग हो चुके हैं। जबकि 282705 लोग निगरानी में हैं। वहीं अब तक 4987245 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 4715987 नैगेटिव पाए गए है। अभी 4677 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं 141596 लोगों का क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News